Amravati: पश्चिम विदर्भ में 27 लाख हेक्टेयर में बुआई रुकी, ये चार जिले प्रभावित

अमरावती: पश्चिम विदर्भ में इस सीजन के लिए 31.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र प्रस्तावित है। इस हिसाब से गुरुवार तक 4 लाख 53 हजार हेक्टेयर में बुआई पूरी हो चुकी है। लेकिन नमी की कमी के चलते 27 लाख हेक्टेयर में बुआई रुक गई है।
पश्चिम विदर्भ में मानसून 10 से 12 जून के बीच प्रवेश करता है। फिर बारिश कम या ज्यादा हो, बुआई इस पर निर्भर करती है। हालांकि मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन अमरावती, यवतमाल, अकोला में मिट्टी में नमी की कमी के कारण खरीफ की बुआई रोक दी गई है।
जिलेवार बुआई का प्रतिशत
- अमरावती 1 हजार 600 हेक्टेयर (0.2%)
- यवतमाल 1 लाख 42 हजार 300 हेक्टेयर (15.8%)
- अकोला 13 हजार 300 हेक्टेयर (3%)
- बुलढाणा 1 लाख 83 हजार 300 हेक्टेयर (25%)
- वाशिम 1 लाख 12 हजार 200 हेक्टेयर (27.07%)

admin
News Admin