मौजूदा समय भारत का, दुनिया के सामने कई चुनौती पर भारत का एक्सपोर्ट बढ़ा रहा: गौतम सिंघानिया

नागपुर: रेमंड उद्योग समूह के अध्यक्ष गौतम सिंघानिया ने आने वाले समय में विदर्भ में निवेश बढ़ाने की दिशा में तैयारी दर्शायी है.एक निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने नागपुर पहुंचे सिंघानिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की उनकी कंपनी निवेश के नए अवसरों को तलाश रहे है.
निवेश कहा होगा यह यह कंपनी के स्तर पर होगा अगर विदर्भ में संभावना दिखती है तो विदर्भ में निवेश के बारे में सोचा जा सकता है. कपड़ों के कारोबार से जुड़े देश के प्रतिष्ठित उद्योग समूह के माध्यम से कपड़े के निर्माण के ही साथ रेडीमेड बाजार में भी अच्छी ख़ासी दख़ल है.सिंघानिया ने कहा की रेमंड समूह का अब लक्ष्य सूट के एक्सपोर्ट पर अधिक जोर रहेगा।
सिंघानिया ने यह भी बताया की मौजूदा समय अर्थव्यवस्था के विकास की दृष्टि से बेहद अनुकूल है.विश्व भर के कई देशों में तहत-तरह की समस्यायें है.यूक्रेन-रूस के बीच हुए युद्ध के बाद दुनिया में कई तरह की दिक्कतें उठ खड़ी हुई है लेकिन भारत के लिहाज से स्थितियां एकदम अनुकूल है.इसलिए आने वाला समय भारत है है.इसलिए दिखाई दे रहा है हमारे देश में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी बढ़ी है.विदर्भ के आसपास रेमंड की फैक्ट्रियां कार्यरत है.

admin
News Admin