Akola: अकोला बाजार समिति में सोयाबीन की कीमत करीब पांच हजार रुपये प्रति क्विंटल
अकोला: अकोला कृषि उपज बाजार समिति में इस साल के खरीफ सीजन के लिए नए सोयाबीन की आवक शुरू हो गई है. सोमवार को बाजार में नई सोयाबीन का भाव 4625 प्रति क्विंटल रहा. अकोला कृषि उपज मंडी में 2 हजार 805 क्विंटल की आवक हुई.
अकोला बाजार समिति में सोयाबीन का अधिकतम भाव 4950 रुपये से न्यूनतम 4680 रुपये रहा. सोयाबीन के साथ-साथ उड़द की आवक भी बड़े पैमाने पर जारी है. वहीं, हल्की क्वालिटी की उड़द को 5605 रुपए, मीडियम क्वालिटी को 6300 रुपए और हाई क्वालिटी को 7435 रुपए का भाव मिल रहा है।
पहली बारी की बोई गई और हल्की सोयाबीन की फसल की कटाई शुरू हो गई है। एक ब्रेक के बाद बारिश फिर शुरू हो गई है. इसका असर फसल पर पड़ सकता है. खरीदारों का अनुमान है कि अगले आठ दिनों से सोयाबीन की आवक काफी बढ़ जाएगी। सीजन के दौरान 15 दिनों के बाद रोजाना एक लाख से ज्यादा कट्टे की आवक होगी।
admin
News Admin