Gadchiroli: कुरखेड़ा तहसील के शिरपुर में बड़ा हादसा, खेत में बने तालाब में डूबकर भाई-बहन की मौत

गढ़चिरौली: जिले के कुरखेड़ा तहसील के शिरपुर में खेत के तालाब में डूबकर दो भाई-बहनों की मौत हो गई। मृतक भाई-बहनों के नाम विहान ज्ञानेश्वर मडावी (12, निवासी शिरपुर) और रुदया मडावी (9, निवासी गढ़चिरौली) हैं। इस घटना से मडावी परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे विहान और रुदया दोनों छुट्टी के चलते गांव के पास ही खेत में गए थे। इस दौरान खेत के तालाब में पानी देखकर दोनों नहाने का लोभ संवरण नहीं कर पाए। इसी दौरान दोनों अपनी साइकिल और कपड़े तालाब के किनारे छोड़कर पानी में उतर गए।
क्षेत्र में एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण खेत के तालाब पानी से लबालब भरे हुए थे। इस कारण पानी का स्तर अप्रत्याशित होने के कारण दोनों डूब गए। कुछ देर बाद खेत पर जा रहे ग्रामीणों ने तालाब के किनारे कपड़े और साइकिल देखी। हालांकि, उन्हें कोई नहीं दिखा। इसलिए जब उन्होंने तालाब का निरीक्षण किया, तो उन्हें तालाब में पानी पर दो छोटे बच्चों के शव तैरते हुए दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत कुरखेड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को कुरखेड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। कुरखेड़ा पुलिस आगे की जांच कर रही है।
अपनी मौसी के पास मेहमान बनकर आया था
मृतक विहान मडावी के पिता शिक्षक हैं और वह कुरखेड़ा के शिवाजी हाई स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ता था। उसके मामा रुदया गढ़चिरौली में पढ़ते थे। वह शिरपुर में अपने मामा के घर मेहमान बनकर आया था। उसके पिता गढ़चिरौली पुलिस बल में कार्यरत हैं। दोनों बच्चों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।

admin
News Admin