गडचिरोली में दो कुख़्यात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

गडचिरोली- गडचिरोली पुलिस के समक्ष दो कुख्यात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.इन नक्सलियों पर 6 लाख रुपए का इनाम था.आत्मसमर्पण करने वाले में एक महिला नक्सली का भी समावेश है. अनिल ऊर्फ रामसाय जगदेव कुजूर ( 26, एटापल्ली-गडचिरोली ), रोशनी ऊर्फ ईरपे नरंगो पल्लो (30,नारायणपूर- छत्तीसगड) नक्सलियों का नाम है.नक्सलियों के विलय दिन की पार्श्वभूमि के बीच दो नक्सलियों का आत्मसमर्पण एक बड़ी कामियाबी के रूप में देखा जा सकता है.अनिल 2009 मेंदेश विरोधी आंदोलन में जुड़ा था और कसनसूर दल में सक्रीय था.उसकी भूमिका 2012 तक इसी दल के साथ जुड़ी रही.उसके बाद 2022 तक लगातार वह कई नक्सली गतिविधियों का हिस्सा बना रहा.उस पर चार लाख रूपए का इनाम था.आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली रोशनी जो छत्तीसगढ़ के आरेच्छा की रहने वाली है जो 2009 में जटपुर दल में सहभागी हुई थी.2015 वह आंदोलन की तकनिकी गतिविधियां देखती थी.उसके बाद 2018 में उसे सब कमांडर बनाया गया था.2018 से 2022 के दौरान उसने अपने गांव में रहकर काम किया।उसने छत्तीसगढ़ में हुए कुंदला, गुंडूपार और दूरवडा मुठभेड़ में हिस्सा लिया। 2015 में भामरागड तहसील के इरपनार में 3 नागरिकों की हत्या की वारदात में वो शामिल रही.उस पर दो लाख का इनाम था.
इन दोनों नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर गढ़चिरोली पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल द्वारा जारी किये गए बयान में बताया गया है की केंद्र और राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत यह समर्पण हुआ है.2019 से 2022 के दौरान 51 कुख़्यात नक्सलियों ने गडचिरोली में आत्मसमर्पण किया है.

admin
News Admin