Gadchiroli: उप्र के मेरठ में मिली अपह्रत नाबालिग, आरोपी धानोरा पुलिस की गिरफ्त में

गड़चिरोली: सोमवार, 27 मई को दिन दहाड़े एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा शहर की नाबालिग लड़की का अपहरण करने की घटना सामने आयी थी। इस मामले में माता-पिता द्वारा शिकायत करते ही धानोरा पुलिस ने साईबर सेल की मदद से उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ शहर पहुंचकर अपह्रत नाबालिग को खोज निकाला। साथ ही इस मामले में अपहरणकर्ता को भी धर-दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ निवासी अनुज पाल (37) बताया गया है। धानोरा पुलिस ने यह कार्रवाई महज 24 घंटों की कालावधि में पूर्ण की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 27 मई को एक नाबालिग लड़की के माता-पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत धानोरा पुलिस में दर्ज करायी थी। शिकायत के मिलते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक स्वरूपा नाईकवाडे को सौंपी गयी। जांच के आदेश मिलते ही उन्होंने तत्काल साईबर सेल की मदद से आरोपी अनुज पाल के मोबाईल लोकेशन से छानबिन शुरू की। इस बीच 28 मई को आरोपी अनुज नाबालिग लड़की को लेकर नागपुर से छत्तसीसगढ़ एक्सप्रेस की मदद से उप्र राज्य के मेरठ पहुंचने की जानकारी पुलिस को मिली।
जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सरकारी वाहन की मदद मेरठ पहुंचकर रेलवे स्टेशन से नाबालिग लड़की और अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया। स्थानीय पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस 29 मई को धानोरा पहुंची। पुलिस थाना पहुंचते ही पुलिस ने पहले आरोपी को गिरफ्तार दिखाया और अपह्रत बालिका को उसके माता-पिता को सौंप दिया।
इस मामले में आरोपी अनुज पाल के खिलाफ धारा 376 (2), 376 (3), सहधारा 4 व 6 पोक्सो अधिनियम 2012 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में धानोरा के थानेदार स्वप्नील धुले, महिला पुलिस उपनिरीक्षक स्वरूपा नाईकवाडे ने की।

admin
News Admin