Gadchiroli: अवैध शराब समेत दोपहिया जब्त, शराब बिक्रेता पर मामला दर्ज

गड़चिरोली: गड़चिरोली तहसील के हिरापुर के एक शराब बिक्रेता के पास से 6 हजार 600 रूपयों किंमत की महुआ शराब समेत दोपहिया जब्त करने करने की कार्रवाई पुलिस, गांव संगठन व मुक्तिपथ तहसील दल ने संश्युक्त रूप से की। इस मामले मं यशवंत निखुरे नामक शराब बिक्रेता पर मामला दर्ज किया गया है.
हिरापुर गांव को शराबमुक्त करने के लिए गांव संगठना की महिला सक्रिय है. अवैध शराब बिक्री न हो, इसके लिए गांव संगठना के माध्यम से शराब बिक्रेताओं पर नजर रखी जाती है. ऐसे में शराब बिक्री शुरू होने की जानकारी मिलने पर गांव संगठना ने पुलिस व मुक्तिपथ को इसकी जानकारी दी.
उक्त जानकारी के आधार पर हिरापुर के गांव संगठन, पुलिस, मुक्तिपथ ने संयुक्त रूप से शराब बिक्रेता यशवंत निखुरे के दोपहिया की जांच करने पर दोपहिया की डिक्की में 6 हजार 600 रूपयों की 22 लिटर महुआ फुल की शराब बरामद हुई.
पुलिस ने दोपहिया व उक्त शराब जब्त कर संबंधित बिक्रेता पर गड़चिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया. इस कार्रवाई से गांव के अन्य शराब बिक्रेताओं में भी खलबली मची है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में नापोशि धनंजय चौधरी, स्वप्नील कुडावले, ऋषाली चव्हाण ने की. इस समय मुक्तिपथ तहसील संगठक रेवनाथ मेश्राम, स्पार्क कार्यकर्ती बुधा पोरटे समेत शराबबंदी गांव संगठना के सदस्य उपस्थित थे.

admin
News Admin