एटापल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, जादूटोने के शक में दो को जिंदा जलाया, 15 लोग गिरफ्तार

गढ़चिरोली: एटापल्ली तहसील के ग्राम बारसेवाड़ा में जादूटोना करने के शक में एक व्यक्ति के साथ महिला को जिंदा जला देने की दिल दहला देेने वाली घटना हुई है. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृत महिला के पति समेत उसके पुत्र का भी समावेश होने की जानकारी है।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है। मृत व्यक्तियों में बारसेवाड़ा गांव निवासी जननी देवाजी तेलामी और देवू कटयी आतलामी का समावेश है।
एटापल्ली तहसील मुख्यालय से 10 किमी की दूरी पर वनगट्टा-चंदनवेली मार्ग पर बोलेपल्ली गांव बसा हुआ है। इस गांव के एक परिवार की महिला का गत दिनों गर्भपात हुआ। इस घटना के बाद एक माह उपरांत, एक माह आयु की एक बच्ची की भी मृत्यू हुई। गांव में हो रहीं मृत्यू किसी तरह के जादूटोना के कारण होने का शक बोलेपल्ली गांव के लोगों को था। इसी कारण कुछ लोगों ने बारसेवाड़ा पहुंचकर जननी तेलामी और देवू आतलामी के घर पहुंचकर दोनों की जमकर पीटाई की। इसके बाद गांव के पास एक नाले के समीप ले जाकर दोनों को जिंदा जला दिया। इस आगजनी में दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यू हो गई।
हत्या में शामिल लोगों ने इस मामले को दबाने का पूरजोर प्रयास किया। लेकिन इसी बीच मृत जननी के भाई वासामुंडी निवासी शाहु मोहनंदा ने इस मामले की शिकायत एटापल्ली पुलिस में दर्ज करायी।
शिकायत के प्राप्त होते ही पुलिस ने जांच आरंभ की। यह घटना उजागर होते ही एटापल्ली पुलिस ने मामले में शामिल कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतका के पति देवाजी तेलामी और उसके पुत्र दिवाकर तेलामी का भी समावेश है।

admin
News Admin