बंगाल सरकार ने The Kerala Story पर लगाई रोक, निर्माता विपुल शाह बोले- करेंगे क़ानूनी कार्रवाई

कोलकाता: युवतियों के धर्मान्तरण और उसके बाद उन्हें सेक्स स्लेव की तरह इस्तेमाल करने वाली घटनाओं पर बनी फिल्म The Kerala Story को लेकर देशभर में विवाद जारी है। एक तरफ जहाँ फिल्म ने दिखाई चीजों को सत्य बताते हुए समर्थन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसे दो धर्मों में भेद पैदा करने के झूठी कहानी का पुलिंदा बताते हुए विरोध भी जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया। वहीं ममता सरकार के इस फैसले पर फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबन्ना में पत्रकार वार्ता में फिल्म पर बैन लगाने का ऐलान किया। बनर्जी ने कहा, "पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है।" ममता ने द कश्मीर फाइल्स का नाम लेते हुए बनर्जी ने कहा, "द कश्मीर फाइल्स" क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। "द केरल स्टोरी" क्या है?... यह एक विकृत कहानी है।"
बैन के खिलाफ करेंगे क़ानूनी कार्रवाई
पश्चिम बंगाल सरकार के निर्णय पर फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूछे सवाल पर जवाब देते हुए कहा, “अगर उन्होंने(मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे।”
भाजपा ने मुख्यमंत्री को घेरा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें घेर लिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, "पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है। वहां अभी एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती, लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं। क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठन के साथ खड़े होकर उनकी सोच को बढ़ावा देने का?"
फिल्म कारोबार लगातार जारी
अभिनेत्री अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म पांच मई को देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले दिन जहां फिल्म ने आठ करोड़ से ज्यादा रूपये कमाएं। फिल्म ने तीन दिन में 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म को लेकर लगातार लोगों में क्रेज बनी हुई है। थियेटर में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

admin
News Admin