अब कोई वुड-वुड नहीं, तेलगु सुपरस्टार नानी ने कहा- जिसकी कहानी अच्छी उसकी चलेगी फिल्म

नागपुर: देश में अब भाषा का जो बैरियर था ख़त्म हो गया। अब जिसकी कहानी अच्छी होगी और वह ही चलेगी। अब कोई वुड-वुड नहीं रहा। जिसकी कहानी में दम टिकट खिलाड़ी पर उसी का बोलबाला। अपनी आगामी फिल्म दसरा (Dasara) के लिए नागपुर (Nagpur) पहुंचे तेलगु सुपरस्टार नविन बाबू उर्फ़ नानी (Ghanta Naveen Babu) ने यूसीएन न्यूज़ से बात करते हुए यह बात कही।
नए को भी मौका देना चाहिए
वहीं बड़े डायरेक्टरों के साथ काम नहीं करने के सवाल पर नानी ने कहा, "ऐसा नहीं है, मैं बड़े निर्देशकों के साथ भी काम करता हूँ। जिसकी कहानी में अच्छी है उसके साथ काम करता हूँ। देखिये कैसा है, जी नए निर्देशक आरहे हैं, उन्हें भी तो मौका मिलना चाहिए। उन्हें हम नहीं तो और कौन मौका देगा। इसलिए मैं स्थापित निर्देशकों की तुलना में नए लोगों के साथ थोड़ा ज्यादा काम करता हूँ।"
अच्छी स्क्रिप्ट रहेगी तो करूँगा हिंदी फिल्म
हिंदी फिल्मों के सवाल पर भी नानी कहा, "फ़िलहाल तो वह अपनी फिल्म दसरा के प्रमोशन में बीजी हूँ। हाँ अगर कोई हिंदी भाषा की कोई अच्छी कहानी उनके पास आती है तो वह जरूर मैं वह फिल्म करूंगा।"
ट्रैक्टर चलकर पहुंचे चाय पीने
नागपुर पहुंचे नानी ने अनोखे तरह से अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। वह ट्रैक्टर चालक सिविल लाइन्स स्थित वीसीए स्टेडियम तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे चाय भी पी। इसी के साथ अपने प्रशंसकों और फैंस से मुलाकात भी की।
देखें फूल इंटरव्यू:

admin
News Admin