Umesh Namjoshi Death: नहीं रहे मराठी के मशहूर निर्देशक उमेश नामजोशी, गुरुवार को ली अंतिम साँस

मुंबई: 'जीवलागा' समेत कई मराठी सीरियल और फिल्मों के डायरेक्टर उमेश नामजोशी (Umesh Namjoshi) का निधन हो गया है। उमेश नामजोशी के निधन से मराठी मनोरंजन उद्योग (Marathi Entertainment Industry) में शोक की लहर है। उमेश के जाने से मराठी कलाकार और दर्शक भावुक हैं. वह अपने प्रिय निर्देशक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कलर्स मराठी ने गुरुवार (4 जनवरी) को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उमेश नामजोशी के निधन की घोषणा की है। उनकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. एक्टर शशांक केतकर ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर उमेश नामजोशी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने इस स्टोरी को 'उमेश सर' लिखकर पोस्ट किया है.
इस बीच, उमेश नामजोशी ने स्टार प्रवाह पर धारावाहिक 'जीवल्गा' और सोनी मराठी पर 'सावित्री ज्योति' का निर्देशन किया था। इसके अलावा उन्होंने कलर्स मराठी पर सीरियल 'जय जय स्वामी समर्थ' का निर्देशन भी किया था. वह 'गरजा महाराष्ट्र', 'मज़े मन तुझे झाले', 'टोपी गेला रे', 'कढ़ी अमांची', 'भक्करखड़ी 7 किमी' जैसी फिल्मों के निर्देशक थे।

admin
News Admin