महिलाओं के प्रति इतनी लज्जास्पद बाद अमृता फडणवीस ने सुन कैसे लिया- संजय राऊत

मुंबई: शुक्रवार को ठाणे में एक कार्यक्रम में दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। कहते कहते बाबा ने कह दिया की महिलाये साड़ी में सलवारसूट में यहाँ तक की उनके सामान कुछ न भी पहने फिर भी अच्छी लगती है.बाबा ने जब यह बात बोली तब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी मंच पर उनके बगल में बैठी थी.बाबा रामदेव की इस टिप्पणी पर शुरू हो गया है.शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा की महिलाओं के प्रति इतनी लज्जास्पद बाद अमृता फडणवीस ने सुन कैसे लिया उन्हें तुरंत एक ज़ोरदार थप्पड़ लगाना चाहिए था.ऐसी बात करने वाला कितना भी बड़ा व्यक्ति हो जो ऐसा करें उसे ज़ोरदार तमाचा जड़ा जाना चाहिए। एक तरफ आप महिलाओं की रक्षा,सक्षमीकरण की बात करते है क़ानून बनाते है ज्ञान देते है और उसी समय असंख्य महिलाओं के समक्ष एक बाबा एक महाराज भगवे वस्त्र में महिलाओं का ऐसा अपमान करता है.राज्यपाल के बारे में सरकार चुप है जो शिवजी महाराज का अपमान कर रहे है.कर्नाटक के मुख्यमंत्री सोलापुर,सांगली लेने की बात कह रहे है तब भी महाराष्ट्र की सरकार अपने मुँह को सिल कर चुप बैठी है.और अब बाबा रामदेव के जैसे भारतीय जनता पार्टी के महाप्रचारक महिलाओं के विषय में ऐसी बात कह रहे है तब भी सरकार चुप है.इस सरकार की जीभ दिल्ली में गहन रखी हुई है क्या यही मुझे देखना है.

admin
News Admin