Advertisement Controversy: यह फेविकॉल का जोड़, टूटेगा नहीं; मुख्यमंत्री शिंदे बोले- हमारा साथ कुर्सी और स्वार्थ के लिए नहीं
पालघर: विज्ञापन विवाद को लेकर राज्य की शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच सब सही नहीं चलने की बात कही जा रही है। शिंदे गुट के इस पोस्टर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री दवेंद्र फडणवीस के नाराज होने की चर्चा जोरशोर से की जा रही है। हालांकि, इन चर्चाओं पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्ण विराम लगा दिया है। गुरुवार को पालघर में सरकार आपले द्वारे कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा और शिवसेना का साथ कुर्सी और स्वार्थ के लिए नहीं है। यह सरकार विचारों की सरकार है। और रही बात मेरे और देवेंद्र फडणवीस का तो हमारा जोड़ फेविकॉल से भी मजबूत है। या किसी के कहने से नहीं टूटेगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा, "यह युति कुर्सी और स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि विचारों के लिए यह गठबंधन हुआ है। विरोधी, विवाद की स्थिति दर्शा रहे है लेकिन फडणवीस के साथ उनका सामंजस्य पक्का है,कोई कितना भी प्रयास करे यह टूटेगा नहीं।
यह भी पढ़ें:
- विज्ञापन विवाद: नाराजगी की चर्चाओं के बीच बोले फडणवीस- हमारी दोस्ती की चिंता करने की जरुरत नहीं, यह मजबूत
admin
News Admin