कडु की डेडलाईन से पहले विवाद में राणा ने पीछे हटायें क़दम,बोले मेरे लिए अब विषय ख़त्म

मुंबई- राज्य की राजनीति में अमरावती के दो विधायकों रवि राणा और बच्चू कडु के बीते कुछ दिनों से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू था.यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.यह दोनों ही विधायक राज्य सरकार के समर्थक है इसे देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.इन दोनों से मुलाकात के बाद राणा ने कडु को बोले गए अपने शब्द को वापस ले लिया है.राणा ने कहाँ सीएम और डीसीएम से उनकी चर्चा हुई है.वह अपने शब्द वापस लेते है.मेरे लिए यह विषय अब समाप्त हो गया है.लेकिन कडु ने भी उन्हें अपशब्द कहे है वह भी अपने शब्द वापस लें.
पत्रकारों से की गई बातचीत में राणा ने बोला विचारों में मतभेद हो सकते है.कडु और मै सरकार के साथ खड़े है.इस विवाद से ज्यादा जरुरी राज्य का विकास,उन्नति और जनता को न्याय देना है.इसके लिए शिंदे और फडणवीस की यह सरकार है.बीते ढाई बरस में जो काम उद्धव ठाकरे नहीं कर पाए वो तीन सरकार ने कर दिखाया है.मेरे वक्तव्य से मंत्री और विधायक दुखी हुए हो तो मै माफ़ी मांगता हूँ.

admin
News Admin