कांग्रेस की यात्रा भारत जोड़ों नहीं मोदी को हटाने साथ में आओ यात्रा है लेकिन मोदी लोगों के दिल में है- फडणवीस

मुंबई- भारत जोड़ों यात्रा सोमवार को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। इस यात्रा के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहां है की इस यात्रा की वजह से राज्य की राजनीति में कोई ख़ास असर नहीं पड़ेगा। यात्रा सुखरूप अपने कार्यक्रमों को निपटाकर राज्य के निकल जाये इसके लिए सरकार पूरा इंतजाम करेगी। जो कार्यक्रम है वह नियम के साथ निपटेंगे। वहीं नाना पटोले के उस आरोप जिसमे उन्होंने कहा की सरकार के दबाव की वजह से सेलिब्रिटी इस यात्रा में हिस्सा लेने से हिचक रहे है.इसके जवाब में फडणवीस ने कहा की नाना उनके दोस्त है.और सुबह शाम जो मन में आया वो बोलते है.उनकी हर बात का जवाब देने योग्य भी नहीं है.वही इस यात्रा में विपक्ष के कई नेताओं के शामिल होने से जुड़े सवाल पर फडणवीस बोले की जिसे भारत जोड़ों यात्रा में सम्मिलित होना हो,यह यात्रा भारत जोड़ो यात्रा नहीं मोदी को हटाने के लिए साथ में आओ यात्रा है.लेकिन मोदी हटने वाले नहीं क्यूंकि वो लोगों के दिल में है.

admin
News Admin