मुझे और परिवार को फंसाने की रची गई साजिश-फडणवीस
मुंबई:राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को धमकी और रिश्वत देने का ऑफर दिए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस संबंध में डिजाइनर अनीक्षा और उनके पिता के खिलाफ मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। एक अंग्रेजी अख़बार में इस संबंध में खबर प्रकाशित होने के बाद विधिमंडल में भी यह मुद्दा उठा.विरोधी पक्ष नेता अजित पवार ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से ज़वाब मांगा।ज़वाब खुद देवेंद्र फडणवीस ने दिया और कई गंभीर ख़ुलासे किये। अपने लगभग 12 मिनट के ज़वाब में फडणवीस ने उनके परिवार को ट्रैप करने की कोशिश किये जाने का आरोप लगाते हुए राजनीति के गिरते स्तर पर चिंता भी व्यक्त की.
देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि ये कोशिश मुझे मुश्किल में डालने के लिए की गई। उन्होंने कहा कि ''अनिल जयसिंघानी नाम का एक शख्स है, जो सात-आठ साल से फरार है. उसके खिलाफ 14 से 15 मामले दर्ज हैं। उनकी एक बेटी 2015-16 के दौरान मेरी पत्नी से मिल रही थी इसके बाद अचानक दोनों के बीच बातचीत बंद हो गयी लेकिन साल 2021 में वह फिर से अपनी पत्नी से मिलने लगीं उसने मेरी पत्नी को बताया की वो डिज़ाइनर है कपड़े-जेवर तैयार करती है. उसने विश्वास हासिल कर अपनी एक किताब का प्रकाशित भी मेरी पत्नी से करवाया।
इसी बीच “एक दिन उसने कहा की मेरे पिता को किसी गलत काम में फंसाया गया है, उन्हें छुड़ाने में वो मदत करें। इस पर मेरी पत्नी ने उससे कहा की अगर वो बेगुनाह है तो पुलिस अपनी कार्रवाई के बाद उन्हें वैसे ही छोड़ देंगे। इस बीच यही महिला सटोरियों का विषय उठाती थी.जिस वजह से मेरी पत्नी से उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।
इसके लिए उसने 1 करोड़ रूपए देने की पेशकश भी की लेकिन मेरी पत्नी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और मुझे इस बारे में जानकारी दी.नंबर ब्लॉक किये जाने के दो दिन बाद, कुछ वीडियो और क्लिप एक अज्ञात नंबर से आए, ”देवेंद्र फडणवीस ने कहा “इनमें से एक वीडियो गंभीर था. इसमें यह लड़की बैग में पैसे भारती दिखाई दे रही है दूसरे वीडियो में एहि लड़की हमारे घर की एक महिला कर्मचारी को बैग देती नजर आ रही है। वीडियो भेजने के बाद इसी लड़की ने मेरी पत्नी को धमकी दी की वो इस वीडियो को वायरल कर देगी।उसने धमकी दी की उसके सभी पार्टियों से संबंध हैं. इसलिए उसके पिता को छुड़वाने में मदत करें। उसने पैसे देने की भी बात कही और एक गंभीर बात बताई की पिछली सरकार में वो और उसके पिता सटोरियों की जानकारी दिया करते थे जिसके माध्यम से रेड होती थी और उसे पैसे मिलते थे. फडणवीस ने कहा जब पत्नी ने उन्हें यह सारी बात बताई तो तत्काल पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.
फडणवीस ने इस पुरे प्रकरण को उन्हें और उनके परिवार को फंसने की साजिश का हिस्सा क़रार दिया।
admin
News Admin