अतिवृष्टि से फसल बर्बाद,विदर्भ में दो किसानों ने की आत्महत्या
यवतमाल/भंडारा - अतिवृष्टि की वजह से फसल को हुए नुकसान से परेशान हुए दो किसानों ने आत्महत्या कर ली.एक घटना यवतमाल की है जबकि दूसरी भंडारा की,यवतमाल जिले के मालेगाव तहसील के आर्णी 45 वर्षीय किसान प्रेम धानू ने मौत को गले लगा लिया। ख़रीब की फ़सल के लिए प्रेम ने यवतमाल जिला मध्यवर्ती बैंक की सावली सादोबा शाखा ने कर्ज लिया था.इसी कर्ज के माध्यम से मिली रकम से प्रेम ने खेती की लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते फसल बर्बाद हो गयी.प्रेम को भय था की इस वर्ष उसे उत्पादन नहीं मिलेगा इसलिए उसे कर्ज की रक़म वापस लौटाने की चिंता सता रही थी.वन लगातार तनाव में था.इसी के चलते उसने अपने रहते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वही भंडारा में वृद्ध किसान ने मौत को गले लगाया।लाखनी तहसील के केसालवाड़ा गांव में 75 वर्षीय किसान संताराम नारायण ढवले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. संताराम भी लगातार हो रही बारिश से फसल को हुए नुकसान से परेशान थे.
admin
News Admin