10th Board Result: 27 मई को आएगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने की घोषणा
मुंबई: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के कक्षा 12वीं के नतीजों के बाद अब कक्षा दसवीं के परिणामों की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत 27 मई सोमवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम दे सकते है। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री केसरकर ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने के बाद सभी छात्रों को बधाई दी। अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले 12वीं के विद्यार्थियों को बधाई। 10वीं का रिजल्ट कब घोषित होगा इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा, "आने वाली 27 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। छात्र ऑनलाइन परिणाम देख सकेंगे।"
admin
News Admin