Veer Sawarkar: राहुल के वार पर फडणवीस का पलटवार, महात्मा गांधी का पत्र जारी करते पूछा- भाई आखिर कहना क्या चाहते हो?

मुंबई: वीर सावरकर (Veer Sawarkar) को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) गरमाई हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीते गुरुवार को एक चिट्टी जारी करते हुए सावरकर को अंग्रेजो का मददगार और उनका नौकर बताया। इस बयान के बाद से भाजपा (BJP) कांग्रेस और राहुल पर हमलावर हैं। शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (DCM Devendra Fadanvis) ने कांग्रेस नेता को जवाब देते महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का एक पत्र जारी किया है। जिसमें महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजों को योर रॉयल हाइनेस बताते हुए खुद को हमेशा नौकर बने रहने की बात कही। इसमें दावा है कि ये चिटि्ठयां महात्मा गांधी ने अंग्रेज अफसरों लॉर्ड चेम्सफोर्ड और ड्यूक ऑफ कनॉट को भेजी थीं।
फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, “राहुल जी, कल आपने मुझे एक पत्र की अंतिम पंक्तियाँ पढ़ने को कहा था, चलो, अब कुछ दस्तावेज़ आज मैं आपको पढ़ने देता हूँ। हम सब के आदरणीय महात्मा गांधी जी का यह पत्र आपने पढ़ा ? क्या वैसी ही अंतिम पंक्तियाँ इस में मौजुद है, जो आप मुझे पढ़वाना चाहते थे?”
इसी के साथ फडणवीस ने जो लेटर जारी किया है, उसके आखिरी में लिखा है- योर एक्सिलेंस ओबीडिएंट सर्वेंट एम के गांधी। दूसरी चिट्ठी के आखिरी में लिखा है- योर रॉयल हाइनेस फेथफुल सर्वेंट एम के गांधी।
राहुल जी,
कल आपने मुझे एक पत्र की अंतिम पंक्तियाँ पढ़ने को कहा था,
चलो, अब कुछ दस्तावेज़ आज मैं आपको पढ़ने देता हूँ।
हम सब के आदरणीय महात्मा गांधी जी का यह पत्र आपने पढ़ा ?
क्या वैसी ही अंतिम पंक्तियाँ इस में मौजुद है, जो आप मुझे पढ़वाना चाहते थे?#VeerSavarkar @RahulGandhi pic.twitter.com/hwtDtuB1ws— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 18, 2022
ज्ञात हो कि, राहुल भारत जोड़ो यात्रा के साथ विदर्भ में हैं। गुरुवार को उन्होंने पत्रकारों से बात की थी। इस दौरान उन्होंने वीर सावरकर को लेकर कई दावे किये थे। इस दौरान उन्होंने एक पत्र भी जारी दिखाया। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि, यह चिट्ठी सावरकर ने अंग्रेजों को लिखी थी। इसमें उन्होंने खुद को अंग्रेजों का नौकर बने रहने की बात कही थी। साथ ही डरकर माफी भी मांगी थी। गांधी-नेहरू ने ऐसा नहीं किया, इसलिए वे सालों तक जेल में रहे।
अपनी वोट बैंक की चिंता
फडणवीस ने इसके साथ कई अन्य ट्वीट भी किए, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, नरसिम्हा राव, एनसीपी नेता शरद पवार, पूर्व गृहमंत्री बालासाहेब देसाई, वामपंथी नेता श्रीमत अमृत डांगे, पूर्व मुख्यमंत्री यशवंत राव चौहान ने सावरकर को लेकर क्या कहा था इसका वीडियो और लेटर भी जारी किए।" फडणवीस ने आगे लिखा, अब सवाल यें उठता है, बार बार वीर सावरकर जी इनके बारें में बयान देकर आप क्या मात्र अपनी वोट बैंक की चिंता कर रहे है? वास्तव में इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है..."
अरे भाई आख़िर कहना क्या चाहते हो?
आखिर में फडणवीस ने राहुल पर तंज भी कसा। उन्होंने लिखा, "वैसे ही देश आपको सदा पुछता रहा है, अगर ऐसे ही सिलेक्टीव्ह चीज़े पढ़ते रहोगे, तो देश, कई पिढीयों तक आपको यह सवाल पुछता रहेगा, अरे भाई आख़िर कहना क्या चाहते हो?"
वैसे ही देश आपको सदा पुछता रहा है,
अगर ऐसे ही सिलेक्टीव्ह चीज़े पढ़ते रहोगे,
तो देश, कई पिढीयों तक आपको यह सवाल पुछता रहेगा,
अरे भाई आख़िर कहना क्या चाहते हो...❓#VeerSavarkar— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 18, 2022
देखें वीडियो:

admin
News Admin