फडणवीस ने की सीनियर पवार की तारीफ़,बोले पवार देश के वो चुनिंदा नेता जो राजनीति को सिरे को जानते है
मुंबई: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की तारीफ़ की है.सीनियर पवार के भतीजे अजित पवार को अपने साथ सरकार में शामिल कर लिए जाने के बाद फडणवीस को चाणक्य की पदवी दी जा रही है.एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में की गयी बातचीत में फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की हालिया राजनीतिक गतिविधियों की भी बात भी की,फडणवीस ने कहा की शरद पवार को आज भी राजनीति में कम करके आंका नहीं जा सकता। वो शारीरिक रूप से कमजोर भले हो लेकिन आज भी पवार पॉलिटिकल एलर्ट है.सुप्रिया सुले को कार्याध्यक्ष बनाये जाने के फैसले को लेकर फडणवीस ने कहा की पवार अपनी लेगसी को ट्रांसफर करना चाहते है.अगर वो चाहते तो सीधे सुप्रिया सुले अपना उत्तराधिकारी बना सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया वो अपनी पार्टी की ड्राइविंग सीट पर खुद बैठे है.पवार न सिर्फ अपनी पार्टी बल्कि विपक्ष को भी एक साथ बैठकर ड्राइव करने की कूवत रखते है.पवार देश के उन चुनिंदा राजनेताओं में शामिल है.जो राजनीति के सिरे को जानते है.जो विपक्षी दल एक दूसरे का मुँह भी देखना पसंद नहीं करते पवार उन्हें भी साथ में बैठा सकते है.
admin
News Admin