फर्जी दस्तावेज बनवाकर प्रवेश दिलाना गलत, मंत्री दीपक केसरकर बोले- जल्द जारी होंगे नए दिशा-निर्देश
मुंबई: नागपुर में आरटीई प्रवेश (RTE Admission) के लिए अभिभावकों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनवाकर (Fake Documents) प्रवेश दिलाना मामला सामने आया था। अब इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार (State Government) सख्त हो गयी है। राज्य के शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने बुधवार को कहा कि, "आरटीई एडमिशन में गड़बड़ी रोकने के लिए कई कदम उठाये गए।" इसी के साथ उन्होंने आने वाले दिनों के भीतर नए दिशा-निर्देश जारी किये जाएगे।
ज्ञात हो कि, उपराजधानी नागपुर में फर्जी दस्तावेजों से आरटीई के तहत स्कूलों में एडमिशन लेने का मामला सामने आया था। अभिभावकों ने लाखों रुपये खर्च कर फर्जी दस्तावेज बनाए और फॉर्म भरे। मामला सामने आने के बाद शिक्षण अधिकारी दुर्गे की शिकायत पर सदर पुलिस ने सीताबर्डी स्तिथ एक सेंटर पर रेड मार का फर्जी दस्तवेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पुलिस ने एक अभिभावक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इस पर अपना सख्त रुख अपना लिया है। बुधवार को मंत्री दीपक केसरकर ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर इस पर सरकार का रुख स्पस्ट किया। केसरकर ने कहा, "
admin
News Admin