हिंगोली में लगे भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं
यवतमाल: पड़ोसी जिले हिंगोली में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिले के मंगलपुरी और असमत तहसीलों में यह झटके लगे। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 रही। वहीं इसका केंद्र बिंदु नांदेड़ जिला रहा। सुबह 6.52 बजे हुई इस घटना से लोग दहशत में आ गए और डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल गए।
admin
News Admin