जिस तरह भूत और चकवा शब्द कपोलकल्पित है उसी तरह खोके भी-सुधीर मुनगंटीवार

मुंबई - राज्य में खोके शब्द इन दिनों प्रसिद्ध है.इसे राजनीतिक व्यंग्य के तौर पर शिंदे सेना के लिए प्रयोग किया जाता है.लेकिन राज्य के मंत्री और भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार के मुताबिक जिस परिप्रेक्ष्य में इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है तो कपोलकल्पित है.थी वैसे ही जैसे भूत और चकवा शब्द है.भूत शब्द का इस्तेमाल होता है लेकिन वास्तविकता में भूत होता नहीं।कुछ लोग अंधश्रद्धा का प्रचार करने और डराने के लिए इसका इस्तेमाल करते है.मुनगंटीवार मुंबई में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मुनगंटीवार ने राणा-कडू के विवाद पर कहा की बिना किसी सबूत के किसी पर आरोप लगाना गलत है.कम से कम आज़ादी के अमृत महोत्सवी वर्ष में इस तरह का विचार हर किसी को करना चाहिए। दंतकथा तैयार कर एक दूसरे ओर बिना कारण के आरोप लगाने से जनता के मूल प्रश्न पीछे चले जायेंगे। इसलिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने दोनों को समझाया है.बच्चू कडू ने भी इसमें सही भूमिका दिखाई है की बिना सबूत के आरोप कैसे लगा रहे है.

admin
News Admin