मेरे पुराने साथी रहे उद्धव को मनोचिकित्सक तज्ञ से इलाज की जरूरत: फडणवीस
मुंबई: देवेंद्र फडणवीस के घर में आकर उद्धव ठाकरे ने कलंक शब्द का इस्तेमाल कर अपने ही पुराने साथी पर बड़ा हमला बोला। उनकी इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तीखी प्रक्रिया सामने आ रही है। उद्धव के इस टिप्पणी को लेकर देवेंद्र फडणवीस प्रतिक्रिया भी सामने आयी है।
फडणवीस ने कहा की मुझे इस बात का दुख है की हमारे आज के विरोधी और मेरे मित्र उद्धव ठाकरे पर मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति का विपरीत परिणाम दिखाई दे रहा है।इसलिए उन्हें मानसोपचार तज्ञ से सलाह लेनी पड़ेगी ऐसा दिखाई दे रहा है।इसलिए इस पर प्रतिक्रिया दिए जाने की जरुरत नहीं उनकी (उद्धव) की स्थिति हम सब को समझाना चाहिए। उद्धव के सोच और व्यवहार पर दया आती है।
admin
News Admin