एनसीपी पार्टी ने सरकार को दिया समर्थन, सुधीर मुनगंटीवार बोले- अब राज्य का होगा सुपर फ़ास्ट प्रोग्रेस
मुंबई: अजित पवार के सरकार में शामिल होने और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बयानों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने पवार के साथ पूरी एनसीपी पार्टी का समर्थन होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि, “अजित पवार के आने से अब राज्य का विकास सुपर फ़ास्ट प्रोग्रेस के रूप में होगा।”
एनसीपी पार्टी ने यह समर्थन दिया है। उनके तमाम विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में आज हम सब एक हुए हैं। इससे अब तेज गति से राज्य का विकास होगा।" उन्होंने कहा, “शिंदे का एस सुपर फडणवीस का एफ फास्ट और अब पवार का पी प्रोग्रेस के लिए लगेगा। सुपरफास्ट प्रोग्रेस यह आज तीनों पार्टी मिलकर करेंगे।”
#WATCH | All MLAs of NCP have decided to support us, says Maharashtra Minister Sudhir Mungantiwar pic.twitter.com/YiaCGh5558
— ANI (@ANI) July 2, 2023
admin
News Admin