भाजपा का विरोध:विधायक की राज्यपाल के लिए फिसली ज़बान
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानपरिषद सदस्य अमोल मिटकरी के बयान हमेशा चर्चा में रहते है.बुधवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे डाला। एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में मिटकरी ने अजित पवार के बयान का विरोध करने वालों को कहां की “राज्यपाल आप के दामाद लगते है क्या”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता अजित पवार द्वारा छत्रपति संभाजी महाराज महाराज को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.भाजपा और शिंदे गट के नेता पवार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलें हुए है.भाजपा के समर्थक रास्ते में उतरकर अजित पवार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे है.इसी प्रदर्शन का ज़वाब देने के लिए पवार के समर्थक और विधानपरिषद सदस्य अमोल मिटकरी मैदान में उतरे है.पवार का विरोध करने वालों को आड़े हांथो लेते हुए मिटकरी ने कहां जब "राज्यपाल ने शिवाजी महाराज का अपमान किया तब कुछ क्यों नहीं बोला वो आप के दामाद लगते है क्या" मिटकरी ने बोला की देश और राज्य दोनों जगहों पर औरंगजेब के वंशज बैठे है.राज्यपाल जब शिवाजी महाराज का अपमान करते है तो भाजपा के एक भी व्यक्ति सड़क पर नहीं उतरता,आज अजित पवार के एक बयान पर सारी भाजपा सड़क पर है.
admin
News Admin