लम्पी महामारी से पीड़ित जानवरों के लिए बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर, इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी

मुंबई: महाराष्ट्र में लम्पी महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में यह महामारी पहुंच चुकी है, जिसमे हजारों की संख्या में जानवर संक्रमित हो गए हैं। राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत अब इस महामारी से ग्रसित जानवरों के इलाज में आने वाले खर्चे का वहन सरकार करेगी। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने संक्रमित जानवरों के लिए अलग से क़्वारण्टीन सेण्टर बनाने की घोषणा की है।
राज्य के महाराष्ट्र पशुपालन विभाग ने बताया कि, "लम्पी चर्म रोग से प्रभावित मवेशियों के इलाज का पूरा खर्च महाराष्ट्र सरकार उठाएगी, और सभी जिलों को ढेलेदार त्वचा रोग के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं का "ड्रग्स बैंक" दिया जाएगा।
Maharashtra government will bear the entire cost of treatment of cattle affected by the Lumpy skin disease, and all districts will be given a "drugs bank" of medicines required for the treatment of Lumpy skin disease: Maharashtra Animal Husbandry Minister pic.twitter.com/046FSaTTBH
— ANI (@ANI) September 16, 2022

admin
News Admin