आरएसएस का देश के विकास में बहुत योगदान, प्रतिबंध लगाने की मांग हास्यास्पद: CM शिंदे

मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीकेसी मैदान में आयोजित सभा पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने उद्धव पर बालासाहेब ठाकरे के विचारों को तिलांजलि देने और पिता को बेचने का आरोप लगाया। इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाने वालों पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने मांग को हास्यापद बताते हुए हुए कहा कि, राष्ट्र निर्माण में आरएसएस का अहम योगदान है।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इस देश में आने वाली हर आपदा और संकट में एकजुट होकर काम करते देखा है। जब भी विपदा-संकट होता है, आरएसएस सबसे आगे होता है। राष्ट्र निर्माण के पवित्र कार्य में इस संस्था का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता।" उन्होंने कहा, "आप आरएसएस और पीएफआई की तुलना करते हैं। ओह, इसे थोड़ा सा महसूस करना चाहिए। मन से नहीं, आत्मा से। RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग बहुत ही हास्यास्पद और मूर्खतापूर्ण है।"
महाराष्ट्र में नहीं चलेगा पाकिस्तान के नारे
पिछले दिनों पुणे में पीएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पाकिस्तान जिंदाबाद नारे पर कड़ा रुख अपनाया हुआ है। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में पाकिस्तान के नाम पर की गई घोषणाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएफआई को राज्य में भी कुचला जाएगा, पीएफआई को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह का जो रुख है वह सही है।"

admin
News Admin