विधायकों के प्रवेश को लेकर किये गए दावे का संजय राऊत ने दिया ज़वाब,कहा क्या वो खुद शामिल होने वाले है!
मुंबई: सरकार समर्थक विधायक बच्चू कडू ने एक नया दावा किया है.इस दावे के मुताबिक महाविकास आघाड़ी के कई विधायक बजट सत्र के दौरान कई विधायक शिंदे गुट में शामिल होंगे। कडू के इस दावे का जवाब देते हुए संजय राऊत ने कहा की कही वो खुद ही तो प्रवेश नहीं करने जा रहे है ? उनकी जानकारी सही है भाजपा के कई विधायक प्रवेश कर रहे है.कौन क्या बोल रहा है इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं है ऐसा राऊत ने कहा।
राज्य में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जारी है. इसके साथ प्रहार संगठन के निर्दलीय विधायक बच्चू कडू के मंत्री पद पर भी चर्चा हो रही है. बच्चू कडू ने अक्सर बातों-बातों में मंत्री पद की इच्छा व्यक्त है और इसे न मिलने पर अपनी सार्वजनिक नाराजगी व्यक्त की है। बच्चू कडू अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहते है इस बयान के बाद वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.
admin
News Admin