शिंदे-उद्धव विवाद: सात सदस्यों के पीठ सुनवाई करेगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
नई दिल्ली: शिवसेना किसकी सहित कौन अयोग्य और कौन नहीं इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। इसके तहत शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे इसपर अपना फैसला सुनाएगा। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अदालत यह फैसला सुनाएगा की याचिका सात सदस्यीय संविधान पीठ में जाएगी या नहीं।
सुप्रीम कोर्ट में पिछले तीन दिनों से इस मामले की नियमित सुनवाई हो रही थी। इस सुनवाई के दौरान दोनों गुटों के वकीलों ने जोरदार बहस की। इस सुनवाई के दौरान दोनों गुटों की जिरह आज पूरी हुई। उसके बाद अब कोर्ट इस मामले को सात जजों की संविधान पीठ को रेफर कर सकता है। या अंतिम परिणाम घोषित कर सकता है। इसपर अपना निर्णय सुनाएगा।
admin
News Admin