नागपुर से चमत्कार और अंधविश्वास के बीच उठे विवाद के बीच एक और दावा,जाने क्या?

नागपुर: उपराजधानी नागपुर में कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा लगाए गए दिव्य दरबार के बाद देश में एक नई बहस का जन्म हो गया. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा चमत्कार साबित किये जाने को लेकर दी गई. चुनौती के बाद देश में चमत्कार या अंधविश्वास इसे लेकर ख़ासी चर्चा हो रही है. इसी बीच साधु वासवानी मिशन की कार्यकारी अध्यक्षा दीदी कृष्णा कुमारी ने नया दावा करते हुए कहा है की दिव्यशक्ति और भूत दोनों होते है.
दीदी कृष्णा कुमारी नागपुर में साधु वासवानी सत्संग सेंटर द्वारा आयोजित होने वाले सत्संग कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में शनिवार को बोल रही थी. इस दौरान धीरेन्द्र कृष्ण महाराज को लेकर उनसे गए प्रश्न का जवाब देते हुए. उन्होंने कहा की अलग-अलग पद्धति से चमत्कार हो सकते है.इसके साथ ही अच्छे कर्मों से जीवन भी बदल सकता है.
विश्व में दिव्य शक्ति,आत्मा और भूत होते है. किसी की अगर इच्छा पूरी नहीं हुई तो ऐसा होता है. दीदी ने कहा की धीरेन्द्र कृष्ण शाष्त्री को लेकर उन्होंने ज्यादा कुछ सुना या पढ़ा नहीं है इसलिए मैं उनके दावे पर कुछ नहीं कह सकती।

admin
News Admin