पिता ने जमीन बेचने का लिया निर्णय, आहत बेटे ने लगाई फांसी

नागपुर: रामटेक पुलिस थाना अंतर्गत पिता के जमीन बेचने के कारण आहात बेटे द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक का नाम नरेंद्र नगर वार्ड नंबर दो निवासी शिव कैलाश परतेती है। युवक ने सीलिंग फैंस से लटककर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, शिव कैलाश परतेती के पिता द्वारा खेती बेचने का निर्णय लिया गया, जिसमें मृतक के द्वारा समझाने के बाद भी पिता के द्वारा निर्णय नहीं बदलने पर मृतक के द्वारा दारू पीकर घर के सिंलिंग फैन में लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी शारदा शिवकैलाश परतेती की शिकायत पर रामटेक पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तथा प्रकरण की जांच कर रही है।

admin
News Admin