पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार का बड़ा आरोप, कहा- केंद्र के संरक्षण में गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा पकड़ रही जोर

नागपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार (Vilas Muttemwar) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर बड़ा आरोप लगाया है। मुत्तेमवार ने कहा, "75 साल पहले जिस विचारधारा ने मातमागांधी की हत्या की थी यह अब फिर से जोर पकड़ रही है। ये विचारधारा केंद्र सरकार के संरक्षण में आगे बढ़ रही है।" सोमवार को नागपुर सिटी कांग्रेस (Nagpur Congress Committee) की ओर से अहिंसा दिवस के मौके पर वैरायटी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह बात कही।
मुत्तेमवार ने कहा, "महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने मार डाला था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को 75 साल हो चुके हैं। धार्मिक विचार जिसने महात्मा गांधी को मार डाला। वह सोच आज सरकार के संरक्षण में प्लेग की तरह फैल रही है।"
विश्व अहिंसा दिवस आयोजन समिति के प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेमवार, विधायक एड. अभिजीत वंजारी, सोशल मीडिया अध्यक्ष विशाल मुत्तेमवार, डॉ. गजराज हटेवार, उमाकांत अग्निहोत्री, प्रो. दिनेश बनाबाकोडे, संदेश सिंघलकर, गिरीश पांडव, संजय महाकालकर, पूर्व पार्षद प्रशांत धवड़, सेवादल अध्यक्ष प्रवीन अग्रे, सेवादल प्रमुख रामगोविद खोबरागड़े, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष नैश अली, रमन पैगंबर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

admin
News Admin