logo_banner
Breaking
  • ⁕ हिदायत पटेल हत्याकांड: कांग्रेस ने दो संदिग्ध नेताओं को किया निलंबित ⁕
  • ⁕ अमरावती मनपा चुनाव: युवा स्वभामिनी ने भाजपा का बिगाड़ा खेल, केवल जीत पाई 25 सीट ⁕
  • ⁕ Chandrapur Election Result: भाजपा को लगा झटका, 27 सीट जीतकर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी; देखें उम्मीदवारों की पूरी सूची ⁕
  • ⁕ Akola Municipal Corporation Result: अकोला मनपा पर भाजपा का परचम, 38 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी ⁕
  • ⁕ Municipal Corporation Election 2026: नागपुर मनपा में भाजपा की प्रचंड जीत, लगातार चौथी बार सत्ता में हुई काबिज ⁕
  • ⁕ Chandrapur NMC Election 2026: कांग्रेस को बड़ी बढ़त, चंद्रपुर में जीत लगभग तय: विजय वडेट्टीवार ⁕
  • ⁕ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताक़त; फडणवीस निकाल रहे बाइक रैली, गडकरी और बावनकुले की जनसभाओं से मांगे जाएंगे वोट ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
Nagpur

चायनीस ठेलेवाले के साथ यवतमाल के चार लोगों ने की धोखाधड़ी, चार लाख के बदले थमाए 16 लाख के नकली नोट


नागपुर. धंतोली परिसर में रहनेवाले एक व्यक्ति को पुसद में रहनेवाले चार लोगों ने 26 जनवरी की शाम चार लाख रुपयों की असली नोटों के बदले 16 लाख रुपयों की नकली नोट देकर धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में यवतमाल के वसंतनगर पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित युवक का नाम संदीप गुप्ता है, वह धंतोली स्थित पटवर्धन ग्राउंड के इंडियन जीमखाना के पास चायनीस ठेला चलाता है.

मिली जानकारी के अनुसार, संदीप के चायनीस ठेले पर एक व्यक्ति बीते पंद्रह दिनों से ग्राहक बनकर नियमित रूप से आ रहा था. जिसके चलते दोनों के बीच अच्छी खासी पहचान हो गई थीं. जान पहचान होने की वजह से एक दिन अज्ञात ने संदीप को 500 और 100 रुपयों की नकली नोटों का प्रलोभन दिखाया. इसके बाद असली नोटों के बदले चार गुना नकली नोट देने का प्रलोभन दिखाया. 

चार लाख रुपए देने पर उसके एवज में 16 लाख रुपयों की नकली नोट देने का प्रलोभन दिखाया. इसके बाद दस से बारह दिनों पहले राजा नामक व्यक्ति को संदीप के चायनीस ठेले पर वह अज्ञात व्यक्ति लेकर पहुंचा. इसके बाद राजा उसे नागपुर के काटा मार्केट के पुराने पडीक लॉज पर लेकर गया. लॉज पर संदीप के सामने 500 रुपयों की दो और 100 रुपयों की 1 हजार 100 रुपयों की नकली नोट निकालकर दी. जाते समय राजा नामक व्यक्ति ने संदीप को मोबाइल नंबर दिया था. 

दोस्तों से लिए चार लाख

वह नकली नोट संदीप ने कुछ दिन अपने पास रखी, वह खराब नहीं हुई. इसके बाद चायनीस ठेला चलानेवाले संदीप ने अपने पहचानवाले सब्जी विक्रेता के पास से एक लाख रुपए व रिश्तेदार सहित मित्रमंडली के पस से तीन लाख रुपए कुल चार लाख रुपए जमा कराए थे. इसके बाद संदीप ने 23 जनवरी को राजा नामक व्यक्ति से मोबाइल पर संपर्क किया. उसने 24 जनवरी को चार लाख रुपए लेकर यवतमाल आने की बात कही. 

जिसके बाद संदीप किराए की गाडी लेकर नागपुर में रहनेवाले अभिजीत व पंकज नामक व्यक्ति को अपने साथ लेकर यवतमाल में शाम के समय पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद राजा को संदीप ने फोन लगाया, उस समय राजा ने संदीप को उमरखेड आने की बात कही. इसके बाद तीनों यवतमाल से उमरखेड में रात 10 बजे पहुंचे. उमरखेड पहुंचने पर राजा को फोन लगाने पर उसने दूसरे दिन सुबह आने की बात कही. 

जिसके बाद उमरखेड के बस स्टॉप के नजदीक के लॉज में तीनों रुके. 25 जनवरी की सुबह 9 बजे राजा को फोन करने पर उसका फोन नहीं लगाया. इसके बाद राजा का सुबह 11 बजे फोन आया, इस समय उसने बताया कि वह हैद्राबाद से नांदेड मार्ग होते हुए पुसद पहुंच रहा है. पुसद में दोपहर 2 बजे संदीप व उसके दो दोस्तों ने राजा को फोन लगाया.

पुलिस के भेस में आकर उडायी रकम

संदीप को नकली नोट लाने की जानकारी देते हुए वसंत नगर पुलिस थाने के हद में विजय टॉकीज की गली में लेकर गया. यहां पर संदीप को प्लास्टिक पन्नी में रखी नकली नोट दिखाई. इसके बाद राजा ने चार लाख रुपए लाए या नहीं यह पूछा. इस समय संदीप ने रुपए दोस्त के पास रखने की जानकारी दी. 25 जनवरी की शाम में संदीप अपने दोस्तों के साथ चार लाख रुपए देने के लिए पहुंचा. तभी दो लोग पुलिस के भेस में आए और संदीप को तमाचा मारा. इसी समय राजा व उसका दोस्त वहां से चार लाख रुपए लेकर भाग निकले. संदीप को अपने साथ धोखाधडी होने की बात पता चलते ही वसंत नगर पुलिस थाना पहुंचकर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.