राज्यपाल के बयान का समर्थन करना अयोग्य लेकिन अब उन पर हमले बंद होना चाहिए- बावनकुले
नागपुर:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर की गयी राज्यपाल की टिप्पणी को अयोग्य करार दिया है.साथ ही यह भी मांग उठाई है की अब राज्यपाल पर होने वाले राजनीतिक हमले बंद होने चाहिए।क्यूंकि खुद राज्यपाल क़रीब 50 बार यह बता चुके है की वो शिवाजी महाराज की प्रेरणा से ही काम कर रहे है.खुद वह शिवनेरी किले में छत्रपति शिवाजी महाराज के दर्शन के लिए गए थे.शिव जयंती के दिन भी उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके राज्यपाल बनकर आने के बाद उन्होंने 50 जगहों पर शिवाजी महाराज के इतिहास का उल्लेख किया। उनके अब तक के कार्यकाल में शिवाजी महाराज रहे है.सही मायने में शिवराय के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं की जाने चाहिए लेकिन सिर्फ एक घटना की वजह से राज्यपाल को उनकी उम्र को लेकर,वृद्धावस्था को लेकर उन्हें अपने गांव जाना है इस तरह की टीका टिप्पणी की लेकिन अब आगे विरोधी पक्ष के लोग गलत शब्द का इस्तेमाल कर अपमान न करे.
admin
News Admin