Nagpur: बकाया बिल को लेकर ठेकेदारों का आंदोलन जारी, काम बंद होने से शीत सत्र की तैयारियां प्रभावित
नागपुर: नागपुर में ठेकेदारों के आंदोलन का असर अब विधानसभा के शीत सत्र की तैयारियों पर भी दिखाई देने लगा है। 150 करोड़ रुपये के पेंडिंग बिल के भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदारों ने काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया है, जिससे रवि भवन और देवानंद हाउस समेत कई सरकारी इमारतों का काम अधूरा पड़ा है।
ठेकेदारों के आंदोलन से प्रशासनिक तैयारियों में खलल पड़ गया है। कई विभागों के अधूरे कामों के चलते शीतकालीन अधिवेशन की व्यवस्था अधर में लटक गई है। रवी भवन में फर्श का काम रुक गया है, जबकि देवानंद हाउस की छत ढहने से मरम्मत ठप है।
इसी बीच पीडब्ल्यूडी ने मुख्य अभियंता संजय उपाध्ये को हटाकर उनके स्थान पर अजय पाटिल की नियुक्ति की है। ठेकेदारों का कहना है कि जब तक बकाया भुगतान नहीं किया जाता, तब तक काम शुरू नहीं होगा। अधिकारियों पर अधिवेशन की तैयारियां समय पर पूरी करने का दबाव है।
admin
News Admin