नाना पटोले सपने देखते है लोकसभा चुनाव तक वो अपने पद पर नहीं रहेंगे- बोंडे

अमरावती: लोकसभा चुनाव में महाविकास 48 में 38 सीट जीतेगी ऐसा दावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने किया है पटोले के इस दावे पर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने चुटकी ली है.बोंडे ने कहा की नाना पटोले लोकसभा चुनाव में जीत का सपना देख रहे है.लोकसभा चुनाव तक महाविकास आघाड़ी सरकार या खुद पटोले अपने पद पर रहेंगे या नहीं पहले उन्हें यह देखना चाहिए क्यूंकि नाना पटोले से खुद उनकी पार्टी नाराज़ है इसलिए उन्हें नेतृत्व नहीं करने दिया जा रहा यह बात भी बोंडे ने कहीं।

admin
News Admin