बुलढाणा को छोड़ विदर्भ में सभी जिलों में तापमान में मामूली बढ़त
नागपुर: नागपुर समेत विदर्भ भर में ठंड का असर जारी है. लेकिन राहत की बात है की न्यूनतम तापमान में तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं हुई है. बुलढाणा में न्यूनतम तापमान में 0.5 पॉइंट की हल्की गिरावट को छोड़ दिया जाये तो सभी जिलों में तापमान बुधवार के मुकाबले बढा है. बुधवार को नागपुर का तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियश दर्ज हुआ. जिसमे 0.6 पॉइंट की बढ़त दर्ज हुई है.विदर्भ में सबसे अधिक तापमान अकोला का रहा यहाँ 14.2 डिग्री सेल्सियश न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ. जबकि सबसे कम 12 डिग्री सेल्सियश तापमान यवतमाल में दर्ज हुआ. तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने के बावजूद विदर्भ के सभी जिलों में तापमान न्यूनतम से कम ही दर्ज हुआ है.
admin
News Admin