सफलता एक प्रक्रिया है,मेहनत- ईमानदारी और सब्र इस तक पहुंचने का रास्ता-सत्यनारायण नुवाल
नागपुर:नागपुर के उद्योगपति सत्यनारायण नुवाल की कहानी को बिजनेस क्षेत्र की प्रतिष्ठित मैगजीन फ़ोर्ब्स के इंडियन संस्करण के कव्हर पेज पर प्रकाशित किया गया है.70 वर्षीय उद्योगपति व्यावसयिक और रक्षा विस्फोटक के ही साथ माइनिंग के कामकाज़ से जुड़े हुए है.एक लंबे संघर्ष के बाद सफलता का मुकाम छूने वाले नुवाल सफलता को एक सतत चलने वाली प्रक्रिया मानते है और मेहनत और ईमानदारी और सब्र को सफलता दिलाने का रास्ता,सत्यनारायण नुवाल ने यूसीएन न्यूज़ को एक लंबा साक्षात्कार दिया है,जिसमे उन्होंने अपने उद्योग,निजी जीवन और संघर्ष के कई पहलुओं से अवगत कराया है.
फ़ोर्ब्स ने हालही में भारत के 100 सबसे आमिर लोगो की सूचि जारी की है जिसमे नागपुर के उद्योगपति सत्यनारायण नुवाल 72 में क्रमांक पर है.उनकी कंपनी सोलार इंड्रस्टीज इंडिया लिमिटेड विस्फोटक बनाने वाली दुनिया की जानी मानी कंपनी है.यह कंपनी दुनिया भर में 62 देशो में अपना कारोबार करती है.कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन वैल्यू 35 हजार 800 करोड़ रूपए है.यूसीएन न्यूज़ को दिए गए अपने एक लंबे इंटरव्यूह में नुवाल जी ने कई विषयो पर विस्तार से बात की उन्होंने सफलता को एक प्रक्रिया और इस प्रक्रिया के रास्ते में आने वाली असफ़लतों को अभिन्न अंग और मेहनत और ईमानदारी और सब्र को सफलता दिलाने का रास्ता बताया।
यूसीएन न्यूज़ के दफ्तर पहुंचे नुवाल जी का कंपनी के निदेशकों अजय खामनकर,जगदीश पालिया और आशुतोष काणे ने उनका स्वागत किया। जीवन में व्यापारिक अनुभव की मिली कई असफलता के बाद सत्यनारायण नुवाल द्वारा 1995 में शुरू किया गया व्यावसायिक विस्फोटक बनाने से जुड़ा उद्योग करने का निर्णय न केवल उनके लिए बल्कि देश के लिए बड़ा बदलाव साबित हुआ.आज उनकी कम्पनी न केवल व्यावसयिक विस्फोटक बल्कि रक्षा उपकरण बनाने वाली एशिया की प्रमुख कंपनियों में से एक है.नुवाल से उस समय यह कल्पना की कि निजी क्षेत्र रक्षा उपकरण बना सकती है.जब सरकार को भी इस बात का भरोसा नहीं।
नुवाल जी के मुताबिक रक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा लिया गया निजीकरण का फैसला आने वाले समय में देश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।इससे न केवल आत्मनिर्भरता बढ़ेगी,बल्कि विदेश में जाने वाला भारतीय पैसा भी देश की अर्थव्यवस्था में ही काम आयेगा। उन्होंने बताया की भारत के युवाओं में अपार क्षमताये है.जिसका इस्तेमाल अब आने वाले समय में होगा।
नुवाल जी की कंपनी ने समय में साथ तकनीक को आत्मसात कर कई बदलाव किये है.उनकी कंपनी ने सेटेलाइट्स के निर्माण क्षेत्र में भी निवेश किया है.यूसीएन न्यूज़ को सत्यनारायण नुवाल द्वारा दिया गया साक्षात्कार जल्द प्रसारित होगा।
admin
News Admin