अनुशासन और समर्पण से सफलता चूमेगी कदम : प्रो. सेंगर

नागपुर: युवाओं के विकास के लिए पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया, नागपुर चैप्टर तथा रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने एक साथ आने का निर्णय लिया है। इसी के माध्यम से शनिवार को हाउ टू बिकम एन अचीवर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्या अतिथि के तौर पर आईआईएम, नागपुर के प्रोफेसर धर्मेंद्र सेंगर शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते करते हुए जीवन का लक्ष्य ताऊ करने का अवाहन किया। इसी एक साथ उन्होंने यह भी कहा कि, "अनुशासन और समर्पण से सफलता उनकी कदम चूमेगी।
अपने सम्बोधन के दौरान प्रोफ़ेसर सेंगर ने छात्रों को कुछ नया, बेहतर और स्थायी करने का निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों तथा प्रेरक कहानियाँ भी बताई जिससे युवाओं में नई ऊर्जा पैदा हो सके। प्रोफ़ेसर ने छात्रों को लक्ष्य की स्पष्टता, निर्णय लेना, बड़े सपने देखना और अपने कार्य में उत्कृष्ट होने को सफलता के मूल सिद्धांतों के रूप को भी समझाया ।
इस कार्यक्रम में रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन उंतावले, रायसोनी बिजनस स्कूल की निदेशक डॉ आरती देशपांडे सहित पीआरआई नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र राज्य प्रमुख आशीष तायल भी मौजूद रहे। इस के साथ अभिषेक मोहगावकर, कोषाध्यक्ष निखिलेश सावरकर, कार्यकारी सदस्य बरखा मुनोत तथा रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की डीन एकेडमिक्स ज्योति महाजन सहित अध्यापक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ।

admin
News Admin