कल तुम्हे एक बड़ी खुशखबरी मिलेगी, पति को मैसेज कर महिला ने बेटी के साथ अंबाझरी तालाब में लगाई छलांग

नागपुर: कल तुम्हें खुशखबरी मिलेगी, फाइनली अगर तुम बेटी का चेहरा देखना चाहते हो तो बताओ। पति को ऐसा मैसेज कर एक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी के साथ अंबाझरी तालाब में छलांग लगा दी। यह घटना सोमवार की रात साढ़े नौ बजे प्रकाश में आई। महिला का नाम कल्पना रवि पंडागले (28) और उनकी बेटी स्वीटी है।
पुलिस के मुताबिक कल्पना सोमवार की रात बच्ची को लेकर अंबाझरी तालाब आई थी। वह झील के किनारे बैठ गई और लड़की को खाना खिलाया। इसके बाद उसने पति को मैसेज भेजा कि 'कल तुम्हें खुशखबरी मिलेगी, फाइनली अगर तुम लड़की का चेहरा देखना चाहते हो तो बताओ'। वह फिर बच्ची को किनारे ले गई और पानी में कूद गई।
पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
दरअसल कल्पना की 2018 में शादी हुई थी। उसका पति रवि एमआर का काम करता था परंतु कुछ समय पहले ही काम छूट जाने के कारण एमआईडीसी परिसर में ही एक कंपनी में काम करने लगा । अक्सर रवि पत्नी के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा था। इसके बाद इन दोनों ने अलग होने का विचार किया। 2 महीने पहले रवि महिला और बच्ची को छोड़कर आमला अपने मूल घर आमला में रहने चला गया, जिसके बाद महिला अपनी बच्ची के साथ राय टाउन एमआईडीसी परिसर में रहने लगी।
गुमशुदगी की दर्ज कराई शिकायत
रविवार सुबह जब महिला का पिता दशरथ बारसकर उससे मिलने आया तो परिसर वासियों ने बताया कि महिला अपनी बच्ची के साथ सुबह सुबह ही घर से निकल गई ।जिसके बाद पिता ने रिश्तेदारों सहित आस पास में उसकी खोजबीन की और उसके मोबाइल फोन पर भी संपर्क करने की कोशिश की । परंतु उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आया। पिता ने उसके गुमशुदा होने की शिकायत अब एमआईडीसी पुलिस से की थी।
युवक ने देखा कूदते हुए
जिस समय महिला बच्ची के साथ तालाब में कूदी, वहीं कुछ दूर खड़े एक युवक ने देख किया। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना नागरिकों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को एक नोट भी मिला जिसमें महिला की मां, पति और भाई के मोबाइल लिखा हुआ था। रात में महिला का शव नहीं मिला था। मंगलवार सुबह इन दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया।
माँ के सीने में चिपकी मिली बच्ची
अंबाजारी तालाब के बाहर ही एक नोटबुक मिली जिसमें उसके पिता का नंबर था। सोमवार शाम अंबाजारी पुलिस ने उसके पिता को फोन कर उसकी बेटी और उसकी छोटी बच्ची को तालाब में खुदकुशी किये जाने की जानकारी दी। मंगलवार सुबह जब कल्पना और उसकी मासूम 3 वर्षीय बेटी खुशी को पुलिस ने तालाब से बाहर निकाला तब भी बच्ची मां के सीने से ही लिपटी मिली। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin