हम राज्यपाल को महाराष्ट्र से लौटायेंगे -अतुल लोंढे
नागपुर: छत्रपति शिवाजी महाराज पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.शिवाजी महाराज के वंशन उदयन राजे भोसले तो इतने आहत हो गए की वह कैमरे के सामने भावुक हो गए और रो पड़े.कई राजनीतिक दल राज्यपाल के बयान के बाद कार्रवाई की मांग कर रहे है इसी बीच कांग्रेस ने कहा है की जब तक राज्यपाल पद से हटाए जाने जाते है तब तक पार्टी पीछे हटने वाली है है.कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे के मुताबिक जब तक राज्यपाल को वापस भेजे बिना हम नहीं रुकेंगे। लोंढे का कहना है की भाजपा की छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर भूमिका अब सामने आ चुकी है.राज्यपाल लगातार महाराष्ट्र से देश के देवता शिवाजी महाराज के ही साथ महापुरुषों का लगातार अपमान किया उन्हें वापस भेजने की हमारी तैयारी है.राज्यपाल के बयान के बाद सबसे पहले कांग्रेस ने अपनी भूमिका स्पष्ट की थी.इस भूमिका पर महाविकास आघाड़ी सरकार के सभी पक्ष साथ है और भूमिका तैयार की जा रही है.
admin
News Admin