अब यूपीएससी आयोजित करेगा इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम, अगले साल से लागू होगा नियम

नई दिल्ली: रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके तहत अब इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम रेलवे मंत्रालय नहीं बल्कि यूपीएससी के द्वारा ली जाएगी। यह नियम अगले साल 2023 से लागू होने वाला है। इस बात की जानकारी रेलवे मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने बताया कि, भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) में भर्ती यूपीएससी द्वारा विशेष रूप से तैयार परीक्षा (आईआरएमएस परीक्षा) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
दो चरणों में होगा चुनाव
आईआरएमएसई दो स्तरीय परीक्षा होगी। जिसके तहत प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा होगी, जिसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा होगी और फिर साक्षात्कार होगा। परीक्षा के दूसरे चरण अर्थात आईआरएमएस (मुख्य) लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की उपयुक्त संख्या की स्क्रीनिंग के लिए सभी पात्र अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होना होगा और आईआरएमएस (मुख्य) परीक्षा के लिए उपयुक्त संख्या में अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
परीक्षा में होंगे चार पेपर
आईआरएमएस (मुख्य) परीक्षा में नीचे दिए गए विषयों में पारंपरिक निबंध प्रकार के 4 पेपर होंगे। क्वालीफाइंग पेपर्स में दो पेपर होंगे। पहले पेपर में कोई भी एक भारतीय भाषा को चुनना होगा। वहीं दूसरा पेपर अंग्रेजी का होगा। दोनों पेपर 300-300 अंक के होंगे। वहीं वैकल्पिक विषय पर अभ्यर्थी सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और वाणिज्य और एकाउंटेंसी का चयन कर सकते हैं। ये सभी पेपर 250 अंकों के होंगे। इसी के साथ पर्सनैलिटी टेस्ट 100 अंक का होगा।

admin
News Admin