Himachal Assembly Election: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, देखें किसे मिला टिकट
नई दिल्ली: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की पहली सूची (1st Candidate List) जारी कर दी है। मंगलवार को जारी पहली सूची में कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
जानें किसे मिला टिकट:
Congress releases the first list of 46 candidates for the Himachal Pradesh Assembly elections, which are to be held on November 12th. pic.twitter.com/O6ssJYyiEV
— ANI (@ANI) October 18, 2022
12 नवंबर को मतदान
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिूसचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशी 25 अक्तूबर तक नामांकन भरसकेंगे। नामांकनों की छंटनी 27 अक्तूबर को होगी। 23 और 24 अक्तूबर को अवकाश के कारण नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर रहेगी। मतदान की तारीख 12 नवंबर है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी होगी।
admin
News Admin