Paytm को RBI से बड़ा एक्शन, बैंक सहित विविध सेवाओं पर लगाई रोक

नई दिल्ली: ऑनलाइन पेमेंट सर्विस मुहैय्या कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम को भारतीय रिजर्व बैंक से बड़ा झटका लगा है। जिसके तहत आरबीआई ने पेटम बैंक पर नए ग्राहकों के जोड़ने के आदेश पर रोक लगा दी है। इसी के साथ 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में कोई और जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।इसको लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी की गई।
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ये एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट-1949 के सेक्शन 35A के तहत लिया है। पेटीएम को लेकर एक ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें संस्थान को लेकर चिंता जताई है। जिसको देखते आरबीआई ने यह आदेश दिया है।

admin
News Admin