logo_banner
Breaking
  • ⁕ जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए 5 फरवरी को होगा का मतदान, 7 को मतगणना, दो चरणों में होगा चुनाव ⁕
  • ⁕ राज्य चुनाव आयोग ने ‘लाडली बहन योजना’ का लाभ अग्रिम रूप से देने पर लगाई रोक ⁕
  • ⁕ Nagpur: क्राइम ब्रांच की छापा मार कार्रवाई, साढ़े पाँच लाख का प्रतिबंधित गुटखा–तंबाकू जब्त ⁕
  • ⁕ Nagpur: नायलॉन मांजा पर हाईकोर्ट सख्त, पतंग उड़ाने पर 25,000 और बेचने पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना ⁕
  • ⁕ मनपा चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार; सुरक्षा और तकनीकी इंतज़ाम पुख्ता, दोपहर तक परिणाम की संभावना ⁕
  • ⁕ मनपा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, रैलियों और जनसभाओं के ज़रिए प्रत्याशी झोंकेंगे पूरी ⁕
  • ⁕ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताक़त; फडणवीस निकाल रहे बाइक रैली, गडकरी और बावनकुले की जनसभाओं से मांगे जाएंगे वोट ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
National

Chhattisgarh: नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई हथियार भी किया जब्त


बलरामपुर (छत्तीसगढ़): जिले के समरी थाना क्षेत्र और इससे सटे झारखंड में सक्रिय नौ नक्सलियों ने मंगलवार 25 अप्रैल को बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से तीन नक्सलियों ने एक लोडेड बंदूक और एक के पास आईईडी और विस्फोटक के साथ सरेंडर किया है. इनमें से अधिकतर नक्सली हथियार चलाने, नक्सली दस्तों में संतरी ड्यूटी करने और सुरक्षाबलों से मुठभेड़ करने और आईईडी प्लांट करने में भी माहिर हैं। इससे पहले भी सात नक्सलियों ने सरेंडर किया था।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि बलरामपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बलरामपुर पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई के दौरान पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की मंशा से नक्सलियों द्वारा समरीपथ थाना क्षेत्र में भूमिगत रखे गए बड़ी संख्या में आईईडी व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की थी.

नक्सलियों के खिलाफ बलरामपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई और तलाशी अभियान के दबाव और थाना समरीपथ की सीमा के भीतर पुंडाग और भुतहीमोड़ गांवों में नए शिविर खोलने, सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों से ये नक्सली प्रभावित हुए हैं. इससे पहले नक्सल इलाकों में ऑपरेशन के दौरान सात नक्सलियों ने सरेंडर किया था। इस समय समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए नौ नक्सलियों ने अलग-अलग माध्यमों से पुलिस से संपर्क किया।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के पुंडाग, पचाफेड़ी, चुनचुना, पिपरडाबा गांव के रहने वाले हैं. ये सभी नक्सली कमांडर स्पेशल एरिया कमेटी विमल यादव व रीजनल कमेटी कंपनी कमांडर नवीन यादव, शेखर कोरवा, जगदीश बुद्ध, विनय, बिरसाई, रवि आदि के साथ सामरी थाना क्षेत्र व सीमावर्ती झारखंड में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.

झारखंड के बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलवादी संगठन के साथ लगातार काम किया है। आईईडी लगाने के अलावा कुछ नक्सली संतरी ड्यूटी, खाना बनाने और पुलिस बलों पर हमले में भी शामिल रहे हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के कारण ये सभी कुछ देर तक छिपे रहे। उसने अलग-अलग माध्यमों से पुलिस से संपर्क करने के बाद सरेंडर कर दिया है।