बहुमत मिला तो 48 घंटे में प्रधानमंत्री का होगा चुनाव, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- 272 सीटों पर होगी गठबंधन की जीत

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने स्पष्ट किया कि अगर इंडी अघाड़ी को पूर्ण बहुमत मिलता है तो 48 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री चुन लिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री चुनने का फॉर्मूला भी समझाते हुए कहा कि जिसके पास ज्यादा सीटें होंगी वही प्रधानमंत्री बनेगा। सातवें चरण का मतदान 1 जून को हो रहा है। इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसी पृष्ठभूमि में उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए ये दावा किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इंडी अघाड़ी को 272 से अधिक सीटें मिलेंगी।
राकेश ने कहा, "अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो एनडीए के सहयोगी हमारे गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें आगे लेना है या नहीं, इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत और एनडीए के बीच दो 'मैं' का अंतर है. मैं इंसानियत के पक्ष में हूं और मैं ईमानदारी के पक्ष में हूं। जिन पार्टियों में मानवता और ईमानदारी है, लेकिन वे एनडीए में हैं, वे भारत गठबंधन में आ सकती हैं। जनादेश के बाद जो सरकार बनेगी वह तानाशाह की नहीं बल्कि जनता की सरकार होगी।"
2024 में 2004 होगा रिपीट
कांग्रेस नेता ने कहा, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि भारत को अग्रणी माना जाए या नहीं। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि इस चुनाव में हमें बड़ी सफलता मिलेगी. उनसे छह चरणों के राजनीतिक हालात के बारे में भी पूछा गया। मैं उनके हिसाब-किताब के चक्कर में नहीं पड़ूंगा. हालाँकि, यह तय है कि इंडिया अलायंस को स्पष्ट और निर्णायक बहुमत मिलेगा। 273 स्पष्ट बहुमत है, लेकिन निर्णायक नहीं। जब मैं स्पष्ट और निर्णायक बहुमत की बात करता हूं तो मेरा मतलब 272 से अधिक सीटों से है। 2004 का रिजल्ट 2024 में दोबारा जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस को राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में अच्छी सीटें मिलेंगी।

admin
News Admin