महाकुंभ में बढ़ी भीड़, प्रयागराज जाने वाले महामार्गों पर लगे लंबा जाम; महाराष्ट्र से जाने वाले वाहनों को कटनी-रीवा में रोका

प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में शनिवार से अचानक भीड़ बढ़ गयी है। मौनी अमावस्या के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक कमी आयी थी। लेकिन भीड़ की स्थिति के सामान्य होने के बाद अचानक से श्रद्धालुओं का रुख प्रयागराज की तरफ बढ़ने लगा जिस वजह से न केवल प्रयागराज की सीमा में प्रवेश से पहले कई किलोमीटर का जाम लग गया है। बल्कि महाराष्ट्र की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को मध्य प्रदेश के कटनी और रीवा में ही रोका जा रहा है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज प्रशासन ने लोगों से 11 फ़रवरी तक महाकुंभ नहीं आने आवाहन किया है।
महाकुंभ 2025 अपनी शुरुआत से लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसी का कारण था 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में करोडो की संख्या में लोग पहुंचने लगे थे। मौनी शाही स्नान के समय यानी मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के मौके पर कुल 15 करोड़ प्रयागराज पहुंच गए थे। जिसके कारण जिले में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। यही नहीं प्रयागराज जाने वाले सभी सड़क वाहनों से भर गए, जिसके कारण लांबा जाम भी दिखाई दिए। सडको पर लोग 36-36 घंटे जाम में फंसे रहे।
मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अमृत स्नान की तिथि के बाद प्रयागराज में स्थिति सामान्य हो गयी थी और श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आयी थी. लेकिन शुक्रवार से अचानक से देश भर से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अचानक से बढ़ गयी. जिस वजह से कई तरहों की दिक्कते निर्माण हो रही है.
प्रयागराज में मौजूद यूसीएन न्यूज़ संवाददाता जिगीषा बुंदेले ने बताया की न केवल संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है बल्कि प्रयागराज को जुड़ने वाली सभी सडको पर भारी जाम लग गया है..सबसे बड़ी दिक्कत महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के रास्ते प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हो रही है. नागपुर और विदर्भ के अन्य जिलों से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से यूसीएन न्यूज़ से संपर्क कर वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी है.
शुक्रवार सुबह तक स्थिति सामान्य थी लेकिन शनिवार सुबह से ही प्रयागराज की सिमा में वाहनों की संख्या अचानक से बढ़ गयी जिस वजह से यहाँ कई किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है. प्रयागराज में स्थिति के असमान्य होने की स्थिति में मेला प्रशासन ने कुम्भ में पहुंचने का नियोजन कर चुके श्रद्धालुओं के आगामी कुछ दिनों तक यात्रा को स्थगित करने का निवेदन किया है.
कुम्भ क्षेत्र और प्रयागराज में स्थिति के बीच श्रद्धालुओं को बहुत पहले मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाको में वाहनों के साथ ही रोका जा रहा है. प्रयागराज में जो मौजूदा स्थिति है उसे देखते हुए यूसीएन न्यूज़ भी अपने दर्शकों से आने वाले कुछ दिनों तक यात्रा को स्थगित रखने की अपील करता है.

admin
News Admin