अब फ़ोन करने वाले के साथ दिखाई देगा उसका नाम, बढ़ते साइबर अपराधो को देखते ट्राई का बड़ा निर्णय

नई दिल्ली: देश में बढ़ते साइबर अपराधो और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए ट्राई ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत अब टेलीकॉम कंपनियों को नंबर के साथ कॉल करने वाले का नाम भी दिखाना पड़ेगा। ट्रायल के तौर पर मुंबई और हरियाणा में इसकी शुरुआत हो चुकी है। वहीं आने वाले 15 जुलाई से पूरे देश में इसे गालू कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन फ्रॉड सरकारों के लिए आफत बन चुकी है।।वर्तमान में औसतन देश भर में हजारों से ज्यादा मामले सामने आते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी अपराधियों को पकड़ने में होती है। बढ़ते अपराध और अपराधियों को पहचान को उजागर करने के लिए ट्राई ने नियमों में बदलाव करते हुए जल्द नए नियम बनाए हैं। इसके तहत ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि, सभी कंपनियां अब नंबर के साग फ़ोन करने वाले का नाम भी बताना पड़ेगा।

admin
News Admin