logo_banner
Breaking
  • ⁕ प्रशासन द्वारा समय पर लिया गया सुओ मोटो, राजुरा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाता पंजीकरण को रोकने में सफल ⁕
  • ⁕ Nagpur: खापरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध रेती तस्करी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ नागपुर में 'I LOVE Muhammad' की दस्तक; ताजबाग इलाके में लगे बैनर, पुलिस जाँच शुरू ⁕
  • ⁕ Bhandara: विधायक के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, गायन कार्यक्रम के दौरान मंच गिरा; विधायक नरेंद्र भोंडेकर और कई कार्यकर्ता नीचे गिरे ⁕
  • ⁕ विदर्भ में 1 से 5 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया 'येलो' अलर्ट; किसानों की चिंता बढ़ी ⁕
  • ⁕ ‘लाडली बहन योजना’ लाभार्थियों को तकनीकी अड़चनों का करना पड़ रहा सामना, ई-केवाईसी प्रक्रिया में समस्या से महिलाओं में नाराजगी ⁕
  • ⁕ राज्य में अतिवृष्टि से हुआ 60 लाख हेक्टेयर में लगी फसलों का नुकसान, मुख्यमंत्री ने कहा- अकाल के दौरान किये जाने वाले सभी उपाए किये जाएंगे लागु ⁕
  • ⁕ Gadchiroli: श्रीरामसागर जलाशय से भारी मात्रा में छोड़ा जा रहा पानी, गढ़चिरोली के सिरोंचा में बाढ़ आने की आशंका ⁕
  • ⁕ Yavatmal: यवतमाल के वणी में आदिवासी समाज का भव्य आरक्षण बचाव मोर्चा ⁕
  • ⁕ पश्चिम विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ का विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ में विलय, विधायक सुधाकर अडाबले ने निर्णय का किया स्वागत ⁕
National

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण पूरा करने की समय सीमा बढ़ी, अब फ़रवरी में पूरा होगा काम


अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में तीन मंजिला राम मंदिर (Ram Mandir) फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा. मंदिर के शिखर का निर्माण सबसे चुनौतीपूर्ण है। इसका काम अक्टूबर में शुरू होगा और 120 दिन में पूरा हो जाएगा। शिखर बनाने की समय सीमा पहले दिसंबर 2024 थी, लेकिन अब इसमें दो महीने और लगेंगे। परिसर में स्थापित की जाने वाली सप्तमंदिर की मूर्तियां जयपुर (Jaipur) में बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही दिसंबर 2024 तक ऋषि-मुनि की मूर्तियां स्थापित कर दी जाएंगी.

अयोध्या में भवन निर्माण समिति की बैठक हुई. राम मंदिर समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा- प्रथम तल पर फ्लोरिंग और वायरिंग का काम अंतिम चरण में है। दूसरी मंजिल की छत गिरने लगेगी। उन्होंने कहा, "दर्शन लाइटें सिर्फ मंदिर भवन पर ही लगाई जाएंगी. यह लैंप परिसर में स्थापित नहीं किया जाएगा। भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए रंगों का चयन किया जाता है। समिति नवंबर 2024 में लैंप के लिए टेंडर निकालने जा रही है. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।"

मूर्ति मॉडलों को मंजूरी दी गई

महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार वासुदेव कामत ने जयपुर जाकर इन मॉडलों का परीक्षण किया और फिर इन्हें मंजूरी दी। नृपेंद्र मिश्रा ने कहा- पहली मंजिल पर स्थापित राम दरबारा की मूर्ति को छोड़कर सभी मूर्तियां फाइबर और मोम से बनी हैं। उन्हीं के डिजाइन के आधार पर पत्थरों पर मूर्तियां उकेरी गई हैं।

अनुमान है कि नवंबर तक मूर्तियां तैयार हो जाएंगी। कब स्थापित होंगी ये मूर्तियां? इसका जवाब देते हुए नृपेंद्र मिश्रा ने कहा- ये मूर्तियां जनवरी से मार्च 2025 के बीच स्थापित की जा सकती हैं. इसकी तारीख कमेटी में शामिल पदाधिकारी मिलकर तय करेंगे.

नल-नील एवं अंगद टीलों पर कोई स्थाई निर्माण नहीं होगा

नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, "श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नल-नील और अंगद टीले पर कोई स्थाई निर्माण नहीं होगा. जब इन टीलों की मिट्टी की जांच की गई तो पता चला कि इसमें स्थिरता नहीं है। इससे यहां पौधारोपण का काम किया जाएगा और उन्हें खूबसूरती से निखारा जाएगा। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद वातावरण का अनुभव होगा।"

उन्होंने कहा, "कुबेर टीला का काम पूरा हो चुका है. यह काम जीएमआर संस्था अपने फंड से कर रही है. इसी संस्था ने नल-नील और अंगद टीला के सौंदर्यीकरण की भी योजना तैयार की है।'